दून चिकित्सालय सफाई कर्मचारीयो ने मिलकर कर हाथरस निर्भया को श्रद्धांजलि दी, जिसमें सेना विभाग संयोजक ने कहा की यदि यह सरकार हमारी बहन बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती तो सभी अपने अपने पदों से इस्तीफा दे और यदि उन दोषियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द नहीं दी गई तो सफाई व्यवस्था वाल्मीकि समाज के द्वारा ठप कर दी जाएगी, संजीव टांक ने यह भी कहा कि समस्त भारत में यह सफाई व्यवस्था अनशन आमरण पर हम धरना प्रदर्शन करेंगे और किसी भी जगह पर सफाई का कार्य नहीं किया जाएगा, यदि सरकार चाहती है कि सफाई व्यवस्था की गाड़ी पटरी पर ही रहे तो जल्द से जल्द उन दोषियों को हाथरस निर्भया के हत्यारों को फांसी दे,उत्तराखंड देहरादून में दून चिकित्सालय में हम सफाई व्यवस्था का कार्य बंद कर देंगे हमारे बाल्मीकि समाज को बहुत बड़ी ठेस पहुंची है इस दुखद घड़ी में ,हाथरस निर्भया के परिवार के साथ है हम।