इन दिनों सोशल मीडिया पर चैलेंज ट्रेंड का क्रेज खूब चल रहा है, लोग चैलेंज को खुशी-खुशी स्वीकार कर इसे आगे भी फारवर्ड कर रहे है,जानकारों के मुताबित यह ट्रेंड खतरनाक साबित हो सकता है, कारण सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फ़ोटो का साइबर अपराधी गलत इस्तेमाल कर पारिवारिक जीवन को बर्बाद कर सकते हैं, इससे पहले इस तरह की कई घटनाएं देश मे हो चुकी है,दरसल पिछले कुछ दिनों से सोशैल मीडिया पर यह चैलेंज ट्रेड चल रहा है, इतना जोर पकड़ चुका है कि हर कोई इसमें हिस्सा लेकर परिवार या स्वम की फ़ोटो अलग- अलग ढंग से चैलेंज के मुताबित अपलोड कर रहा है,पिछले कुछ दिनों से एक सोशल मीडिया साइड पर कपल चेलेंज चल रहा है, इसमे हजारो की तादाद में दंपत्तिया अपनी फोटो अपलोड कर रहे है,पुलिस ने लोगो से अपील की है कि सतर्क रहें और चेलेंज ट्रेंड से खुद को बचाने की कोशिश करे,अपना या पत्नी व बच्चो के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नही करे, यदि किसी को कोई साइबर अपराध ब्लैकमेल कर रहे है तो वो तत्काल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाये।