ठंड के आगमन के साथ ही नगर निगम हल्द्वानी ने राहगीरों के लिए रैन बसेरा खोल दिये हैं। टनकपुर रोड और राजपुरा में डॉ0 एपीजे अबुल कलाम रैन बसेरा नगर निगम द्वारा खोला गया है, जिसकी देखरेख एक संस्था को सौंपी गई है। नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में बड़ी संख्या में बाहर से राहगीर पहुंचते हैं यदि कोई असहाय व परेशान राहगीर है तो वह इन रैन बसेरों का सहारा ले सकता है। गौरतलब है कि ठंड शुरू होते ही प्रशासन रैन बसेरे के इंतजाम करता है इस बार नगर निगम ने समय से पहले ही तत्परता दिखाते हुए राहगीरों के लिए रैन बसेरों को खोल दिया है।
 
              
