जनपद पौड़ी गढ़वाल के सुदूरवर्ती तहसील थलीसैंण के मुख्यालय में कोरोना का धमाका हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस छोटे से कस्बे में अचानक कोरोनावायरस के 16 संक्रमित मिलने से सनसनी फ़ैल गईं हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रशासन की पहल से पहले की स्थानीय लोगों ने थलीसैंण में बंद कर कोरोना से जंग लड़ने की घोषणा की है। थलीसैण में स्थानीय लोगों के अलावा डाकघर में भी कोरोना ने दस्तक दी थी।16 लोगों के संक्रमित पाये जाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा थलीसैंण बाजार को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। जिसमें बैंक डाकघर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। वहीं खंड विकास कार्यालय तहसील कार्यालय जनता के लिए बंद रहेंगे। बाजार में जनता का आवागमन एक सप्ताह के लिए ठप रहेगा। सभी को सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।