जनपद रुद्रप्रयाग मे कोरोना बैक्सीन टीकाकरण को लेकर तैयारियां जोरो पर,पूरे देश मे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 16 तारीख को लांच होने का इंतजार हो रहा है,, तो वही रुद्रप्रयाग जिले मे भी पूरी तैयारियों का जायजा व ड्राई रन/ मॉक ड्रील के साथ जिलाधिकारी,व स्वास्थ विभाग की टीमे प्रत्येक ब्लाको के केंद्रों मे निरीक्षण कर वैक्सीन के सफल टीकाकरण की जमीनी देख रेख कर रहे है। आपको बता दे कि भारत सरकार के निर्देशो के अनुसार 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीके पूरे देश ने लगने जा रहे है । इसी के मध्य नजर जनपद मे भी लगातार ड्राई रन यानि मॉक ड्रील से तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। पहले दिन 10 सेंटरो पर सफल मॉक ड्रील हुआ था,कल फिर 20 केंद्रों पर ड्राई रन की तैयारियां है। आज रुद्रप्रयाग विकास भवन मे विधायक भरत चौधरी, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह जिलाधिकारी मनुज गोयल एंव सीएमओ बीके शुक्ला ने प्रेस के माध्यम से जनपद वासीयो से अपील की कि कोरिना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने मे सभी अपना सहयोग दे, ओर अपने आसपास,गाँवो मोहल्लो मे लोगों को जागरूक भी करे। प्रथम चरण मे 2100 लोगों को जनपद मे वैक्सीन की डोज लगेगी,इनमे स्वास्थ कर्मीयो व स्वास्थ सहायको को लगाई जानी है,,सभी लोगों की सूची तैयार कर दी गई है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए विधायक भरत चौधरी ने अपनी बाते रखते हुए जनपद वासीयो से अपील की है कि किसी भी प्रकार से ग्रब्राने की जरूरत नही है,जनपद रुद्रप्रयाग सबसे अच्छी स्थिति मे रहा कोरोना संक्रमण से,,जबकि अन्य जिलो मे बड़ी दिक्कते रही। जिलाधिकारी मनुज गोयल व जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सभी सभी से अपील की है कि वैक्सीनेशन को सफल बनाने मे प्रशासन का सहयोग करे।