मसूरी उत्तराखंड

रिपोर्टर धर्मेंद्र सिंह

अवैध खनन के खिलाफ जिला अधिकारी की बड़ी कार्यवाही

एंकर : मसूरी की तलहटी में अवैध रूप से किया जा रहे खनन पर जहां उच्च न्यायालय द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज की गई है वही अभी भी खनन माफिया के हौसले बुलंद है लगातार अवैध खनन की शिकायतों के बाद कुठालगेट क्षेत्र में अवैध खनन की पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माणाधीन साइट से जेसीबी, पोकलैंड मशीन और दो पिकअप वाहनों को सीज कर दिया है कार्रवाई के दौरान इन पर 7 लाख 20 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है मामला तब सामने आया जब क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल जांच के निर्देश दिए उनके निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और खनन में लगे उपकरणों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की
पकड़े गए वाहनों में एक जेसीबी, एक पोकलैंड मशीन और दो पिकअप शामिल हैं सभी वाहनों को या तो मौके पर सील किया गया या कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया है प्रशासन ने वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कर दिए हैं जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जिले में अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने खनन की शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी भी सौंपी है प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है लेकिन अभी भी कुछ खनन माफिया जिला अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं आज फिर पोकलैंड मशीन से खुदाई का कार्य जारी है लगातार क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *