देहरादून

भारत विकास परिषद क्लेमन टाउन शाखा द्वारा २९ जौलाई दिन मंगलवार को हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत एवं गणेश वंदना के साथ की गई ।कार्यक्रम में शाखा के सदस्यों के साथ अतिथिगण भी उपस्थित रहे ।छोटी बच्ची प्रधन्या ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया ।दो बच्चों ने सावन गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया ।डोली अग्रवाल,विनिता,रेखा संगीता,चित्रा,तथा अन्य महिलाओं ने नृत्य 💃 पर अपनी प्रस्तुति दी ।शाखा की वरिष्ठ सदस्य मधु गुप्ता जी द्वारा सावन का गीत प्रस्तुत किया गया ।महिलाओं से कैट वाक करवा कर तीज क्वीन का चुनाव किया गया । तीज क्वीन का ताज डोली गुप्ता तथा अन्नू ।।वालिया के नाम हुआ ।बहुत से सरप्राइज़ गिफ़्ट निकाले गये ।सभी को तीज क्विज़ और तंबोला गेम खिलाया गया ।सभी सदस्यों और अतिथियों ने कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया ।।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार 🏆 देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में शाखा के पूर्व अध्यक्ष जी के मैदोला,पूर्व अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी,शोभा सक्सेना,सुमन मेहता,सुमन जैन,सचिव आर पी श्री वास्तव,अध्यक्ष डी के शर्मा, उपाध्यक्ष अभय उनियाल,कोषाध्यक्ष अनिता कपूर,महिला संयोजिका पवन शर्मा,महक शर्मा ओर अन्य सदस्य उपस्थित रहे
अंजना माहेश्वरी
