रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन
रेलवे प्रशासन ने लालकुआं स्थित नगीना कालोनी में वर्षों से बसे लोगों को अतिक्रमणकारी बताते हुए लगभग 250 से अधिक लोगों के घरों को चिन्हित कर उन पर नोटिस चस्पा कर दिये हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से नगीना कालोनी के निवासियों में हडकंप मच गया।
वहीं पीड़ित लोगों का कहना है कि बीते कई दशकों से वह इस जमीन पर रहते चले आ रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क जैसी तमाम सुविधा मिली हुई हैं लेकिन रेलवे विभाग अड़ियल रवैय्या अपनाते हुए उनकी काबिज भूमि को अपना बताकर उनको बेघर करने का प्रयास कर रहा है। जबकि रेलवे विभाग के पास इस भूमि के मालिकाना हक के कागजात तक नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रेलवे विभाग उन्हें जबरदस्ती हटाने का प्रयास करेगा तो वह उसके खिलाफ उग्र आन्दोलन करेंगे।