उत्तराखंड देहरादून में कोरोना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है,आये दिन कोरोना वायरस लोग में मिल रहा हैं, इसी के चलते रेशम विभाग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री अजित चौधरी जी ने बताया रेशम विभाग व रेशम फ्रेडरेशन के अधिकारियों के बीच बेढक की,वही बेढक कर निर्णय लिया गया कि पूरे उत्तराखंड में रेशम किसानों की शत प्रतिशत रेशम सेन्टरों पर नही उन्ही के झेत्रो में जाकर खरीदी जाएगी क्योंकि रेशम सेन्टरों पर हजारों की संख्या में रेशम किसान एक साथ पहुच जाते हैं जिससे कोविड फैलने का खतरा बढ़ जाता है।