उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट एप बनाने वाला उत्तराखण्ड बना पहला राज्य। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘‘ उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’’ एप का किया शुभारम्भ। इस एप के माध्यम से भूकंप से पूर्व चेतावनी मिल सकती हैं,इसके माध्यम से भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन भी प्राप्त की जा सकती है। भूकंप अलर्ट एप के माध्यम से भूकंप से क्षतिग्रस्त संरचनाओं में फँसे होने पर सूचना दी जा सकती है। उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं,उतराखंड लाइव न्यूज के लिए प्रियंका रावत की रिपोर्ट।