खबर उत्तराखंड के देहरादून से है, जहा पूरे नगर निगम में वैक्सीन कैम्प लगाए जा रहे है वही आज वार्ड न 99 बालावाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन का पहला और दूसरा टिका लगाया गया।वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला साथ ही सभी ने नियमो का पालन भी किया। वही मौजूद पार्षद अजयता पवार ने भी लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए कहा साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की भी हिदायत दी और इस महामारी को तभी हरा सकते है जब हम सब मिलकर नियमो का पालन करेगे।वही कैम्प में आई जनता ने झेत्र पार्षद का धन्यवाद किया,उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से प्रियंका रावत की रिपोर्ट।