विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी विधानसभा पर विपक्षी दलों का हल्ला बोल रहा। आज पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं वनाधिकार आंदोलन के संयोजक किशोर उपाध्याय व समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने विधानसभा के समीप बैठकर उपवास किया। आज विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ,समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी वनाधिकार आंदोलन के सदस्यों के साथ तीन सूत्रीय मांगो को लेकर उपवास पर बैठे। तीन सूत्रीय मांगों में उत्तराखंड वासियों को ओबीसी घोषित करने, वनों पर हक हकूक बहाल करने एवं राज्य में भू कानून बनाये जाने की मांग की।वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, रमेश कुमार मंगू, लालचन्द शर्मा, राजकुमार, आशीष भारद्वाज, सुभाष धस्माना, गौतम वर्मा, विकास कुमार, राजेन्द्र चौधरी, नासिर मंसूरी, डॉ H.P Yadav, अनुराग kukreti, R.DYadav, नईम अंसारी, सईद अहमद सर्वदलीय नेतागण आदि उपस्थित थे।।उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए राकेश की रिपोर्ट।