एलईडी लाइट को लेकर पार्षदों ने नगर निगम में मचाया बवाल।महीनों से बंद पड़ी है शहर भर की लाइट।मेयर ने ई ई एस एल कंपनी के अधिकारी को लगाई फटकार।शहर की बंद पड़ी एलईडी स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर निगम के पार्षदों ने आज निगम में जमकर बवाल काटा और इसको लेकर मेयर से शिकायत भी की । पार्षदों का कहना था कि उनके वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद पड़ी है लेकिन जिम्मेदार कम्पनी उनकी शिकायत पर कोई गौर नहीं कर रही है जिस कारण उनके वार्ड में अंधेरा पसरा पड़ा है ओर जनता पार्षदों को कोस रही है। पार्षदों की शिकायत पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने एलईडी स्ट्रीट लाइट कम्पनी के अधिकारी को बुलाकर जमकर फटकार लगायी और निर्देश दिए कि दस दिनों के अंदर सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की जाये अन्यथा कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा। नगर निगम के विधुत विभाग के इंचार्ज रंजीत राणा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लाइट की शिक्षयत दर्ज है लेकिन कंपनी के लोग इसका निस्तारण नही कर पा रहे है। राणा ने बताया कि पार्षदों की शिकायत को मेयर सुनील उनियाल गामा ने गंभीरता से लिया है और कंपनी के अधिकारी को फटकार भी लगाई है। बता दे कि पूर्व मेयर विनोद चमोली के समय शहर को एलईडी लाइट से जगमग किये जाने का ई ई एसएल कंपनी की ओर से दावा किया गया था साथ ही लाइट के खराब होने पर 24 घण्टे में ठीक किये जाने की बात कही गयी थी लेकिन कंपनी के दावों की फिलहाल हवा निकल गयी है शहर भर की अधिकांश एलईडी लाइट खराब पड़ी है जिसे देखने वाला कोई नही है।