महापर्व छठ पूजा के आगमन पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार द्वारा व क्षेत्रवासियों के सहयोग से नई बस्ती, तेगबहादुर रोड, डालनवाला स्थित छठ पूजा स्थल पर कृत्रिम झील का स्वरूप बनाया गया व साफ सफाई करवाई गई l तथा तत्पश्चात पूर्व राजकुमार द्वारा कृत्रिम झील का निरीक्षण किया गया l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने हर्ष जताते हुए कहा कि बहुत कम समय में छठ पूजा की तैयारियां संपन्न की गई है छठ पूजा में हजारों लोग इस स्थल पर आकर पूजा करते हैं l और उन्होंने कहा कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि को छठ पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस बार छठ पूजा 10 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा। यह बिहार के सबसे कठिन व्रतों में से एक है। मान्यता है कि छठ मइया का व्रत रखने वाले व विधि-विधान से पूजा करने वालों के परिवार को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।