स्वच्छता मिशन के तहत मसूरी के लंढोर कैंट के प्राइमरी विद्यालय में समाज सेवी सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट ने 30 सफाई कर्मियों को शौल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आई सुभागादेवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी काला ने बताया कि कोरोना काल में जिस तरीके से सफाई कर्मियों ने घर – घर जाकर कूड़ा कचरा एकत्रित किया है , और साथ ही पूरे शहर की स्वच्छता का ध्यान रखा है उसके लिए सफाई कर्मियों का जितना भी सम्मान किया जाए उतना ही कम है।
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा पुष्पा पडियार ने कहा कि जो मसूरी शहर को पूरे उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है उसमें सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मियों का ही है स्वच्छता ही है जिनकी पहचान सफाई कर्मियों का होना चाहिए सम्मान ।