जब सेल्फी का शौक जुनून बन जाए तो मुसीबत में पड़ने में देर नहीं लगती। सेल्फी लेने के दौरान होने वाले हादसों की खबरें हम रोज पढ़ते हैं, लेकिन इसकी गंभीरता पर ध्यान नहीं देते। अगर हरिद्वार के इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने भी इस पर थोड़ा ध्यान दिया होता तो शायद आज वे अपने परिवार सहित सुरक्षित होते। ये दोनों छात्र गंगनहर के पास सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान गंगनहर में डूब गए। दोनों गायब हैं। पुलिस लापता छात्रों की तलाश में छापेमारी कर रही है। दोनों छात्र आरसीई कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के बजुहेरी स्थित आरसीई कॉलेज के तीन छात्र 22 वर्षीय आलोक, 21 वर्षीय कमल चौधरी और 22 वर्षीय प्रियाशराज गंगनहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. . तभी अचानक आलोक और कमल चौधरी गंगनहर में बेकाबू होकर गिर पड़े। जब दोनों छात्र गंगनहर में डूबने लगे तो उनके दोस्त प्रियाशराज ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लोगों ने डूबते छात्रों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आलोक और कमल अपनी दृष्टि खो चुके थे। बाद में कलियार पुलिस ने जल पुलिस की मदद से लापता छात्रों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. एसएचओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान जारी है. सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसे का शिकार हुए आलोक बिहार के चंपारण के रहने वाले थे, जबकि कमल चौधरी का परिवार बिहार के पटना में रहता है. लड़कों के साथ हुए हादसे के बाद दोनों के परिवारों का हाल बेहाल है. हालांकि पुलिस लापता छात्रों की तलाश कर रही है।