खबर उत्तराखंड के देहरादून से है आपको बता दे कि उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम एक ऐसी महिला के पास पहुची, जिन्होंने हमारे भारत का नाम रोशन किया है वो भी तब जब पूरा देश अंतरास्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा था,प्रीति मल ,जो कि SDRF की जवाब,बुलेट स्टंड, और उत्तराखंड पुकिस की प्रथम पर्वतारोही है जिन्होंने 8 मार्च को अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी Mount Kilimanjaro ( माउंट किलिमंजारो) में जा कर भारत का झंडा फहराया, और इस महान कार्य के लिए उन तक किसी की नज़र तक नही गयी,वही जब यह खबर उत्तराखंड लाइव न्यूज़ पर चली तो लोगो तक उनके इस कार्य की सराहना होने लगी,वही उनको सम्मन करने पहुचे कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ओर अपनी टीम के साथ रमेश कुमार मंगू पार्षद वार्ड नं-78 के,वहीं उन्हीने प्रीति मल के इस कार्य की सराहना की और पुष्प माला शॉल उड़ा के उनको समानित किया और आगे उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
वही साथ ही साथ उन्होंने उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम का धन्यवाद भी किया जिनके द्वारा प्रीति मल्ल जो की एक साहसी जवान है उनके इस सराहनीय कार्य खबर उन तक पहुँची,वही साथ साथ प्रीति मल्ल ने भी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम का धन्यवाद किया साथ साथ रमेश कुमार मंगू ,लालचंद शर्मा का धन्यवाद किया।