खबर उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम वार्ड नं-91की है , आज जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला ,आपको बता दें की चंद्रबनी कैलाशपुर Pitthuwala खुर्द धारावाली में पेयजल समस्याओं को लेकर सीमा द्वार स्थित जल निगम विश्व बैंक शाखा कार्यालय में वार्ड नं 91 के पार्षद सुखबीर बुटोला व स्थानिए लोगो ने जम कर प्रदर्शन किया,वही नारे लगाते हुए विभाग को जगाने की कोशिश की है, वही स्थानिय लोगो ने बताया कि इस समस्या को हम काफी समय से झेल रहे है, और पानी के कीड़े भी आ रहे है, तो इसी करण आज घेराव कर व्यवस्था को जल्दी ठीक करने हेतु ज्ञापन सौंपा,तो वही पार्षद सुखबीर बुटोला विभाग को चेतावनी देते हुए शीघ्र समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा ,साथ ही सरकार से अनुरोध किया कि हमारे झेत्र में काम करने वाले अधिकारी की आवश्यक्ता है ना कि काम न करने वालो की।तो वही मीडिया से फोन पर विभाग के अधिकारी ने बात की और कहा कि 15 दिन के भीतर हम इस समस्या से निजात जरूर दिखाएंगे, अब देखना यह बाकी हैं कि इस घेराव से क्षेत्र वासियो को समस्या से निजात मिलेगी या फिर यू ही बिना पानी के मरना पड़ेगा,विभाग ने भी 15 दिन का समय दिया है परंतु जनता 15 दिन तक बिना पानी के कैसे जी पाएगी ये विभाग को सोचना पड़ेगा और कोई रास्ता जरूर निकलना पड़ेगा।