राजधानी देहरादून में बादल फटने से कई इलाके तहस नहस हो गए है,आपको बता दे की आज सुबह से ही चारो तरफ से तबाही की ही सूचना प्राप्त हो रही है ,रायपुर में बदल फटने से चारो ओर नदिया उफान पर है, पानी इस कदर तबाही मचा रहा है न जाने कौन सा कहर बरस रहा है,रायपुर स्पोर्ट कॉलेज से जाते थानों रोड पर भी 40 फीट पुल बह गया, आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते है की इस प्रकार से भारी बारिश ने तबाही मचाई है,यह रास्ता देहरादून के एयरपोर्ट को जाता है,आप सभी से गुजारिश है कि इस रास्ते का अब प्रयोग न करे ,कुछ वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है की एक युवक बीच नदी पानी में फसा है ,कुछ जानवर भी पानी में फसे नजर आ रहे है।
आपको बता दे कि कल रात से 3 लोगो को SDRF ने सुरक्षित बचा लिया है,इतना ही नही संतला देवी के समीप हल्दुवाला का भी मुख्य मार्ग पुल जो की 17 गांव को जोड़ता है वह टूट गया और आवाजाही का मार्ग बंद हो गया साथ ही सूचना आ रही है की फोन के टावर तक नही आ रहे है,जिससे आस पास के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,बताया जा रहा है की स्कूल के बच्चे इसी पुल से होकर जाते है,यह घटना रात्रि की बताई जा रही है इसलिए किसी की जान माल की हानी नही हुई ,आपको बता दे की यह वही पुल है जो कुछ साल पहले बच्चो को बचाने में एक महिला की जान चली गई थी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना स्थल थानों पुल पर पहुंचे और सभी आई हुई आपदाओं का निरक्षण किया, तस्वीरे बया कर रही है की इस समय देहरादून की क्या स्थिति है इस लिए सावधान रहे सुरक्षित रहे।