खबर उत्तराखंड की राजधानी के देहरादून की है आपको बता दे की आज फॉरेस्ट अधिकारियों द्वारा जनता से अपील की गई है ,आप जानते ही है कुछ स्थानो पर बंदरों का आतंक बना हुआ है,कई स्थानो पर बंदरों से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी समस्या को लेकर हमारी बात उप रेंजर के.एल नोटियाल से हुई तो वही उन्होंने उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के माध्यम से अपील की है की कोई भी बंदरों को घरों पर कुछ भी खाने को न दे और जो लोग सड़को के किनारे बंदरो को खाने को देते है ऐसा पाप न करे , क्योंकि आप बंदरों को खाना सड़क किनारे फेक कर चले जाते है और कई बार दुर्घटना घट जाती है जिससे आप पाप के भागी बन जाते है,वही उन्होंने कहा की श्रद्धा के अनुसार अगर आप देना चाहते है तो जंगल के अंदर जा कर दे जिससे वन्यजीवो को कोई हानी न हो। आपका और हमारा कर्तव्य है की वन्यजीवों को सुरक्षित रखे ,पुनः आपसे अपील है की वन्यजीवों को बचाने में हमारी सहायता करे।