समूह गान प्रतियोगिता का शुभारंभ ८ सितंबर को दीप प्रज्वलन ,सरस्वती वंदना ,एवं गणेश वंदना के साथ हुआ ।
जिसमें पाँच स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।(सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ,गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर , गैलेक्सी ईयन इंटरनेशनल स्कूल चंद्रबनी चोयला ,दयानंद कन्या इंटर कॉलेज सुभाष नगर दया तीर्थ शिशु मंदिर सोसाइटी एरिया,ने प्रतिभाग किया । समारोह में प्रतिभाग करने वाले 4३ बच्चों को मोमेंटो सर्टिफ़िकेट और पैन सैट देकर सम्मानित किया गया ।सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा ।द्वितीय स्थान गुरु रामराय पब्लिक स्कूल पटेल नगर ने प्राप्त किया ।तृतीय स्थान पर गैलेक्सियन इंटरनेशनल स्कूल रहा ।तीनों विजेता स्कूलो को ट्राफ़ी प्रदान की गई ।दयानंद कन्या इंटर कॉलेजऔर दया तीर्थ शिशु मंदिर के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए ।निर्णायक मंडल में तीन संगीत में निपुण शिक्षक रहे ।राष्ट्रीय भाषा अलंकरण दिवस के उपलक्ष्य में १३ शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
समारोह की मुख्य अतिथि कैंट विधायक माननीय श्रीमती सविता कपूर जी ,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डी के पंवार जी,पिट्ठू वाला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ए के सक्सेना जी ,पार्षद राजेश परमार जी रहे ।सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी द्वारा की गई ।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अभय उनियाल जी और सचिव डी के शर्मा जी द्वारा किया गया ।शाखा के संरक्षक आर पी अग्रवाल जी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का छात्र छात्राओं का और शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया गया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।धन्यवाद सहित
अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी
सचिव डी के शर्मा
कोषाध्यक्ष आर पी श्रीवास्तव
महिला संयोजिका सविता मेहता