आईएसबीटी से दिल्ली,जयपुर, लखनऊ के लिए चलने वाली डग्गामार लग्ज़री बसों पर आखिर कार परिवहन विभाग का डंडा चल ही गया । दरअसल आईएसबीटी से चलने वाली लग्ज़री बसे जाम का कारण तो बनती ही थी साथ ही इनके अंतरराज्यीय बस अड्डे के नियम अनुसार आईएसबीटी से एक किलोमीटर के दायरे मैं कोई भी प्राइवेट बस सवारी नहीं भर सकती आईएसबीटी क्षेत्र मे कुछ सक्रिय दलालों की साठगांठ से ये धंधा जोरो पर चल रहा था।
जिसकी वजह से राज्य सरकार को भी लाखों रुपए रोज़ का नुकसान उठाना पड़ रहा था वही आये दिन सवारियों एवम ड्राइवरों या अजेंटों के अक्सर मारपीट जैसी घटनाएं होती थी समाचार छपने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के मण्डलीय प्रबंधक संजय गुप्ता के निर्देश पर डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया अभियान के तहत 9 बसों को सीज कर ट्रांसपोर्ट नगर मैं बनी परिवहन निगम की कार्यशाला मैं खड़ी कर दी गई प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर अभियान जारी रहेगा अवैध व डग्गामार बसों को सीज कर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य के लिए मंडलीय प्रबंधक महोदय को बहुत-बहुत बधाई।