हर वर्ष मातृ संस्था की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के मौसम में रजाई गद्दे वितरित किए जाते हैं। इसी क्रम में आज रमेश सरीन की स्मृति में मातृशक्ति संस्था की ओर से एक होटल के प्रांगण में मसूरी के जरूरतमंद लोगों को गद्दे बांटे गए। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों में खुशी देखने को मिली इस अवसर पर 125 लोगों को गद्दे बांटे गए।
इस अवसर पर मातृ संस्था की संस्थापक स्मृति हरि ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा हर वर्ष गरीब और जरूरतमंद बहनों को रजाई गद्दे वितरित किए जाते हैं, और संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा आने वाले समय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें गरीब जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज और दवाई वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉक्टर स्वाति मिश्रा ने कहा कि मातृ संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। और वह आज यहां आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह भी मातृ संस्था के साथ जुड़कर समाज सेवा के कार्य में भागीदार बनेंगी।