उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के नाम पर ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पूर्व से स्थापित शहीद स्मारक को तोड कर राज्य आन्दोलन के शहीदों का अपमान करने के साथ ही आन्दोनकारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।जिसके विरोध स्वरूप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर आज प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किये जाने के क्रम में आज देहरादून के एस्लेहाल चौक पर भाजपा की तानाशाही सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर सरकार के आदेश पर जिस तरह से शहीद स्मारक को तोड़ा गया है वो शहीदों का अपमान है और ये कार्य बहुत ही अवमानीय और अशोभनीय कृत्य है।