राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ पहुंचकर घरों व होटलों में आई दरारों व भूस्खलन का निरीक्षण किया, एक ओर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन से बात की। उन्हें वहाँ की सही स्थिति से अवगत कराया।
श्री महाराज ने कहा कि सरकार ने 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की है। नुकसान का आकलन करने के बाद सरकार पूरी मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
श्री महाराज ने कहा कि सरकार आपदा का पूरा विश्लेषण कर रही है। एक ओर जहां राज्य सरकार पूरी तेजी से काम कर रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री महाराज के साथ ऋषि प्रसाद सती, पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, कुलदीप वर्मा,दर्शन सिंह दानू, गजेन्द्र रावत, मनोज भण्डारी,महावीर रावत, वीरेन्द्र असवाल और पंकज डिमरी आदि मौजूद थे।