मसूरी: शिफन कोट आवासीय कमजोर वर्ग मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति मसूरी के तत्वावधान में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा कि अपनी जायज मांग को लेकर धरने पर बैठी माताओं बहनों की सुध लेने के लिए प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है और अब जल्द ही 13 मार्च से गैरसैंण से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। आगामी बजट सत्र के दौरान भूख हड़ताल की जाएगी।
इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी मनीष गौनियाल ने कहा कि वे मसूरी में शिफन कोट के बेघर लोगों का समर्थन करने आए हैं और जब तक आंदोलन जारी रहेगा तब तक समर्थन करेंगे, जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर जाने को तैयार हैं।
वहीं समाजसेवी अक्षत वर्मा ने कहा कि पूरे मसूरी को कोट से हमदर्दी है, नगर पालिका उन्हें प्रताड़ित कर रही है, जबकि विधायक व मंत्री गणेश जोशी ने इन मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन इन्हें आज तक आवास नहीं दिया गया। जबकि शिलान्यास और भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।