आज सत्यम शिवम छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन देकर, माँग करी कि बहुत से छात्र CUET भरने से वंचित रहे है। बहुत ने फॉर्म भरा लेकिन उनके परीक्षा केंद् बहुत दूर दूर पड़े।
छात्र नेता आकिब अहमद ने बताया कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह माँग करी गई की छात्रों की कोई गलती नही थी।
NTA CUET पूरी तरह से विफल रहा है। केंद्रीय सरकार व केंद्र विश्वविद्यालय को जो छात्र-छात्राएं CUET में पंजीकरण नहीं करवा पाए उनके एडमिशन मेरिट के माध्यम से करवाने चाहिए ।
जिससे वह तमाम छात्र-छात्राएं स्नातक की डिग्री से वंचित न रह सके!यदि जल्द ही छात्र हित मे फैसला नही आता है तो सत्यम शिवम छात्र संगठन प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। मांग करने वालों में गोविंद सिंह रावत, हिमांशु कुकरेती, भूपेंद्र राणा आदि