स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने फिर तोड़ी नशा तस्करों की कमर।

♦️ STF द्वारा बरेली में किया अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पकड़ा पिछले काफी समय से फरार इनामी ड्रग तस्कर।

 उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु  मुख्यमंत्री  के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा  निर्देशन पर  एसएसपी एसटीएफ  आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश  के क्रम में  एसटीएफ/ए.एन.टी.एफ  देहरादून द्वारा दिनांक 16 जून 2023  को श्यामपुर थाना हरिद्वार क्षेत्र में शहजाद को 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमे थाना श्यामपुर में मु. अ.स. 65/2023 धारा 21(c)/27A/29/8 एन डी पी एस act पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना STF  देहरादून के द्वारा की जा रही है।  शहजाद के साथ काम करने वाले शराफत तथा सलमान को गिरफ्तार किया जा चुका है।  मुकदमा उपरोक्त में काफी समय से शहादत पुत्र तय्यब खान फरार चल रहा था।जिसमे उत्तराखंड पुलिस द्वारा इनाम घोषणा की गई थी। कल दिनांक 07-11-2023 को STF देहरादून टीम के द्वारा  कार्रवाई करते हुए । थाना खोड़ा क्षेत्र गाजियाबाद से  अभियुक्त शहादत पुत्र तय्यब खान को गिरफ्तार किया गया. 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक के धंधे में लिप्त है  और ये शराफत और सलमान निवासीगण कुंजा ग्रांट को शहजाद के माध्यम से स्मैक भिजवाता था।  

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

शहादत पुत्र तय्यब निवासी 12 पीर बहोड़ा पीलीभीत रोड बरेली थाना इज्जतनगर जनपद बरेली UP 

मोके पर पुलिस टीम- Ins अबुल कलाम , SI यादविंदर सिंह बाजवा , SI विद्या दत्त जोशी , HC संजय , HC बृजेंद्र , Cons मोहन असवाल आदि उपस्तिथ रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें.  एसटीएफ से संपर्क हेतु 

0135-2656202

9412029536

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *