ग्रीन लाइफ और छावनी परिषद लंढौर के सहयोग से छावनी परिषद के चार दुकान में दो दिवसीय लंढौर मेले का आयोजन किया गया पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मेले में पहुंच कर उत्तराखंड के लजीज व्यंजनों के साथ ही पहाड़ी उत्पादों की जमकर खरीदारी की।
मेले में जहां पहाड़ी खाने के स्टॉल लगे थे जिसमें पहाड़ी दाल के पकौड़े, पहाड़ी खाने की थाली, सहित पहाड़ के उत्पाद मेले में आकर्षण का केंद्र रहे वहीं मेले में उत्तराखंडी हस्तशिल्प के स्टाल भी स्थापित थे, साथ ही पाश्चात्य खाने के स्टॉलों पर भी भारी भीड़ दिखी।
इस मौके पर मेले के आयोजक ग्रीन लीफ संस्था के निदेशक विवेक वेणीवाल ने कहा कि छावनी क्षेत्र में लगने वाला लंढौर मेला नौवीं बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें आसपास के क्षेत्रों के पहाड़ी उत्पाद लाये जाते है और उन्हें मंच प्रदान किया जाता है साथ ही बड़े ब्रांड के स्टाल भी लगाये जाते हैं मेले का उददेश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाना है
इस मौके पर, आईटीएम की उपनिदेशक अनीता महेंद्रू ने कहा कि लंढौर मेला हर साल बढ़ता जा रहा है, लोकल उत्पाद और पहाड़ी व्यंजनों का परिचय पर्यटकों को किया जा रहा है। इससे पर्यटकों को यहां की संस्कृति, यहां के उत्पादों के बारे में जानकारी ले सकेंगे और निश्चित ही आने वाले समय में इसे और बड़े स्तर पर होना चाहिए ताकि पर्यटक इसका पूरा आनंद ले सकें।