पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवं साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से तथा विभिन्न सामाजिक अपराधों के प्रति जन जागरूकता हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 30.12.23 को प्रभारी साइबर सेल चमोली उ0नि0 नवनीत भण्डारी द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज डूंगरी मैकोट के छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों व उनसे बचने के तरीकों, सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग एवं अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 एवं आपातकालीन नम्बर डायल-112 आदि की जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया।
साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत चमोली पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेज संस्थानों, प्रमुख बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर, बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर उन्हें साइबर अपराधों से बचाने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान प्रधानाचार्य रचियता पंवार, ईश्वर सिंह बिष्ट, जयदीप झिकवाण सहित अन्य अध्यापक एवं स्कूली स्टॉफ मौजूद रहे।