दिनाँक – 31/12/2023
लगभग 1.50 लाख रुपए कीमत की 10.42 ग्राम अवैध स्मैक व 05.13 ग्रा0 कोकीन के साथ 02 शातिर अवैध नशा तस्करों को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी संख्या WE04901 (Joy Bike) को बरामद किया गया है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार किए जाने के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है अभियान।
देवभूमि को नशे की गर्त में धकेलने का प्रयास करने वाले नशा तस्करों को दून पुलिस द्वारा किसी भी परिस्थिति में कभी भी क्षमा नहीं की जाएगी; नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है – एसएसपी देहरादून।
कोतवाली पटेलनगर
मान्यवर मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत, जनपद को नशा मुक्त करने और नशा तस्करों के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा आयोजित अभियान को सफल बनाने के लिए, कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 30-12-2023 को मण्डी के पीछे चक्की टोला के खाली प्लॉट से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सरोवर पासवान के पुत्र मुक्ति पासवान भी शामिल हैं, जो 494 खुडबुडा मौहल्ला कांवली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून 2-विकास पुत्र देवनाथ शाह निवासी C/0 संजय निकट ईदगाह थाना कैंट जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणो के कब्जे से अलग-अलग कुल 10.42 ग्राम स्मैक व 05.13 ग्राम कोकीन व घटना मे प्रयुक्त इलैक्ट्रिक स्कूटी सं0-WE04901 (Joy Bike) बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद माल के सम्बन्ध मे अभियुक्त गणो से पूछताछ की जा रही है । अभियुक्त गणो को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त से बरामद माल
1-स्मैक-कुल- 10.42 ग्राम
2-कोकीन कुल-05.13 ग्राम
3- घटना मे प्रयुक्त इलैक्ट्रिक स्कूटी सं0-WE04901 (Joy Bike)
नाम पता अभियुक्त
1- सरोवर पासवान पुत्र मुक्ति पासवान निवासी 494 खुडबुडा मौहल्ला कांवली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष ।
2- विकास पुत्र देवनाथ शाह निवासी C/0 संजय निकट ईदगाह थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष ।
पुलिस टीम- उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार , कानि0 राहुल कुमार , कानि0 अरुण कुमार , कानि0 रुसेन्द्र कुमार , कानि0 मौहम्मद एहसान ANTF उपस्थित रहे।