नए साल के उत्सव में डूबी पर्यटन नगरी।
पर्यटन नगरी मसूरी में नववर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ किया गया इस दौरान हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे और नए साल का जश्न धूमधाम के साथ बनाया इस दौरान होटलों में पर्यटकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक पैकेज बनाए गए साथ ही होटल में बोनफायर ड्रिंक और खानपान की सभी व्यवस्थाएं की गई थी लाइव म्यूजिक और पहाड़ी संस्कृति से यहां आने वाले पर्यटकों का स्वागत किया गया रात के 12 बजाते ही नव वर्ष 2024 का स्वागत किया गया और आतिशबाजी के साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर नए साल की बधाई दी गई
होटल के मैनेजर मनजोत ने बताया कि नववर्ष को लेकर बहुत पहले से उनकी तैयारी थी और आज दिल्ली मुंबई राजस्थान पंजाब के पर्यटक यहां आए हैं और नए साल का आनंद ले रहे हैं
दिल्ली से आई पर्यटक प्राप्ति ने कहा कि मसूरी में नए साल का जश्न मनाया आए हैं और यहां आकर बहुत खुश है
कानपुर से आई पर्यटक तनेजा ने कहा कि वह 17 साल बाद एक बार फिर मसूरी आई है और यहां आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है
अहमदाबाद से आए पर्यटक हार्दिक ने कहा कि उत्तराखंड के लोग और यहां की संस्कृति से उन्हें बेहद लगाव है और वह बार-बार उत्तराखंड आना पसंद करते हैं