अभियुक्त लंबे समय से नशे के कारोबार में था लिप्त, बाहरी राज्यो में नशा तस्करों को उपलब्ध कराता था स्मैक।
एसएसपी देहरादून द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 180/22 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट, जिसमे पुलिस द्वारा पूर्व में 01 अभियुक्त अजहरुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन को 6.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था
जिससे पूछताछ में उसके द्वारा उक्त स्मैक को मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से नौशाद नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया गया था, जिस पर पुलिस टीम अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त नौशाद की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी, पुलिस द्वारा किये गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को अभियुक्त नौशाद पुत्र दिलशाद को मिर्जापुर जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।