वही कई जगह झेत्र के लोगो को राहत मिल रही है तो वही चंदमंडी के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आये दिन लोगो को हॉस्पिटल का मुह देखना पढ़ रहा है,झेत्र में घनघोर अंधेरा होने के वजह से लोगो के साथ आये दिन एक से एक बड़ी घटना घट रही है,वही ये बाते काल्पनिक सी लगती है सुनने में, की देहरादून ISBT से मात्र 2 किलो मीटर की दूरी पर यह वार्ड न 87 की हालत है, वही झेत्र के लोगो मे इसी बात को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला,झेत्र के लोगो का कहना है हमारे वार्ड में आज तक मुख्य माँर्ग पर लाइट ही नही लगी व हमे अंधेरे में ही सफर करना पड़ता है, ओर कई बार यह एक्सीडेंट भी हो चुके है और हमारे द्वारा पार्षद को भी बता चुके है परंतु उनको भी किसी की जान जाए इससे कोई मतलभ नही है, ओर जो 3 -4 लाइट पार्षद जी ने लगवाई थी हमारी लेन में व लगने के एक हफ्ते के बाद से जलनी ही बंद हो गयी, वही जब हमारे संवाददाता की सीधा मुलाकात वार्ड नं 87 के पार्षद हरि प्रसाद भट्ट जी से तो उन्होंने सीधा अपना पल्ला झाड़ते हुए नगर निगम ओर MDDA की लापरवाही बताई उन्होंने बताया कि उनके माध्य्म से कई बार निगम व विभाग को यह सूजना दी परन्तु विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई।