खबर राजधानी देहरादून के चंद्रबनी वार्ड की हैं आपको अवगत है की जब भी बरसात आती है तो कई लोगो की दिन चरिया बहुत ही मुश्किल में पड़ जाती है , आपको पहले भी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ लाइव चंद्रबनी से लाइव तस्वीरें दिखा चुका हैं और इस प्रकार से जंगलों की और से पानी का बहाव आम जन मानस को काफी नुकसान पहुंचाता है। और अब फिर कुछ दिनों में बरसात शुरू होने वाली है इसी को देखते हुए वार्ड 91 से पार्षद सुखबीर बुटोला व क्षेत्र जनता ने जिलाधिकारी को आशारोडी रेंज चन्द्रबनी चोइला रगड तोले जंगल के पुस्ते का निर्माण शीघ्र करवाने हेतु और तार जाल से संबंधित ज्ञापन देकर अवगत करवाया।
कई बार आपदा में भी उत्तराखंड लाइव न्यूज ने लाइव तस्वीरे आपको दिखाई है वही उत्तराखंड लाइव न्यूज की टीम ने जब स्थानिय लोगो से बात की तो उन्होंने अपनी परेशानियां उत्तराखंड लाइव न्यूज पर साझा की।वही पार्षद सुखबीर बुटोला ने ने भी विभाग से अपील की है की चंद दिनों में बरसात शुरू होने को है जनता की परेशानी को देखते हुए इस समस्या से जल्द से जल्द निजाद दे,साथ ही उन्होंने जनता की समस्या भी साझा की।
वही जब इस मामले में हमारी टीम ने आशारोड़ी रेंज के रेंजर राजेंद्र बेदवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि पार्षद सुखबीर बुटोला व स्थानिय जनता द्वारा DM कार्यालय में जो ज्ञापन दिया गया था वो DFO ऑफिस से हम तक भेज दिया गया है और हमारे द्वारा मौके पर जाकर प्राक्कलन तैयार कर रहे हैं।