डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कैंट विधानसभा द्वारा अटलांटिक क्लब सभागार पंडितवाडी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंम्भ कैंट विधायक हरबंस कपूर, एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप प्रवजलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवम वक्ता के रुप में पंहुचे नरेश बंसल ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन काल एंव विचार धारा को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शयामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को ये नारा दिया कि एक देश मे दो निषान, दो प्रधान, दो विधान नहीं नहीं होना चाहिए।आज भारतीय जनता पार्टी उनके आदर्शों पर चल रही है। धारा 370 हटाने की बात कभी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कही थी ।जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ण कर दिखाया ।सभी कार्यकर्ताओं को उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश हित के लिए अपने प्राणों की आहुति दी वे एक महापुरुष एंव जनसंघ के संस्थापक हमें सदैव उनके विचारों से सिख लेने की अवश्यकता है। दो विधान दो निषान, दो प्रधान,समाप्त हो गए हैं। अब केवल कशमीर हमारा है वो सारे का सारा है। जो बाकी है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबध है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *