आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब/ चरस/ गांजा/ स्मैक आदि तस्करों के विरुद्ध श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया * व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बसंत विहार महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 08-02-22 को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध वाहन चेकिंग के दौरान मलिक चौक थाना वसंत विहार के पास से एक लोडर वाहन आप्पे वाहन संख्या UK07-CB-1519 से अवैध शराब परिवहन करते हुए लोडर सहित 05 पेटी (60 बोतल) अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाइट ब्लू मेट्रो लिकर व्हिस्की की तस्करी करते एक अभियुक्त अनुराग पुत्र अजीत सिंह निवासी मo नंo – 230 चक्कू मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना बसंत विहार में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
अनुराग पुत्र अजीत सिंह निवासी मo नंo – 230 चक्कू मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1- 05 पेटी (60 बोतल) अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाइट ब्लू मेट्रो लिकर व्हिस्की
2- एक लोडर वाहन आप्पे वाहन संख्या UK07-CB-1519
पुलिस टीम थाना वसंत विहार
उo निo प्रवीण सैनी
कांo 203 जितेंद्र कुमार
कांo1429 शादाब अली
कांo 741 गौरव चौधरी