रिपोर्ट – ललित जोशी।
सरोवर नगरी में,आम आदमी पार्टी नैनीताल ने गांधी प्रतिमा के सामने ,नगर की दो प्रमुख समस्याआें ,को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।आप पार्टी का कहना है जहां वर्षों से आम आदमी के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है ,उस इमारत को ध्वस्त करके वहां पर कार पार्किंग का निर्माण किये जाने व नैनीताल नगर की नींव बलिया नाले के समीप बसे कृष्णापुर क्षेत्र की सैकड़ों आबादी के लिए नये पैदल मार्ग निर्माण करने की मांग को लेकर किया।
आम आदमी पार्टी नगर इकाई ने कहा कि वर्षों से बलिया नाले के भूस्खलन क्षेत्र के समीप बसे कृष्णापुर की जनता वैकल्पिक पैदल मार्ग बनाये जाने की मांग शासन प्रशासन और स्थानीय विधायक और सांसद से करती है , परन्तु आज तक ना शासन प्रशासन और स्थानीय विधायक और सांसद ने इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया है ,क्षेत्रीय जनता द्वारा अनेकों बार इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, परन्तु ना शासन प्रशासन और ना स्थानीय विधायक सांसद द्वारा कोई गंभीरता पूर्वक कार्यवाही नहीं की गई ,आम आदमी पार्टी ने कहा कि आज भी क्षेत्र की जनता जान हथेली पर रखकर पुराने भूस्खलन क्षेत्र में इलाके से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं ,और शासन प्रशासन को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि ,इन दोनों मुद्दों पर अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई , तो आम आदमी पार्टी नगर की जनता को साथ लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।