कोविड 19 वेक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास कोरोना, संक्रमण से बचाव के लिये तैयार कि गई कोविड 19 वेक्सीन के टीकाकरण का आज यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं में पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम चरण में 25 आशा वर्करों का टीकाकरण किया गया जिससे टीकाकरण (ड्राई रन) का प्रयोग सफल रहा। वहीं एक स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगने के बाद उसका स्वास्थ्य अश्वस्त होने के कारण उन्हे तत्काल एम्बुलेंस से सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया। उपजिलाधिकारी लालकुआं ऋचा सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गई हैं, आज इसका पूर्वाभ्यास का प्रयोग सफल रहा है। सभी आशाओं कि थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाजर करने के बाद उनका परिचय पत्र चेक करने के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा है। कोविड-19 के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 हरीश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि प्रथम चरण में आशा वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। जिसके बाद उनको आधा घण्टे तक भर्ती करते हुए उनके स्वास्थ्य का चेकअप किया जा रहा है और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उनको जाने दिया जा रहा है।