खबर देहरादून की है जहा आज आशा कार्यकर्ता ने अपनी मांगो को लेकर एक रैली निकाली। कार्यकर्ता आशा दुबे ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि, बीते 23 जुलाई को हम दो यूनियन सी टू और एक्ट टू ने ब्लॉक स्तर पर संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन आज पूरे प्रदेश में हम सभी आशाएं अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। मांगों को लेकर आशा दुबे ने कहा कि हमे न तो समय पर इंसेंटिव मिलता है और न ही किसी भी तरह की सुविधाएं दी जाती है। अगर इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह रैली 2 अगस्त के बाद एक आंदोलन का रूप लेगी। उतराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से प्रियंका रावत की रिपोर्ट।