म.प्र. – वैसे आपने कई ऐसे भिखारियों के बारे में सुना होगा, जिनके जिंदा रहते या मरने के बाद उनके पास ढेर सारी दौलत का खुलासा हुआ होगा। लेकिन आज आप एक ऐसे हाईटेक भिखारी के बारे में जानेंगे जो समय के साथ भीख मांगने के काम को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर न सिर्फ पेटीएम से भिक्षा लेता है, बल्कि अब अपना घर बनाने के बाद हेलिकॉप्टर खरीदना चाहते है।

भिखारी झुंझुन बाबा का कहना है कि ”उनके पास अपना घर, जमीन, करीब 50 लाख रुपये नकद है.” भिखारी झुंझुन बाबा आगे कहते हैं कि “अब कुछ पैसे इकट्ठा करके वह एक हेलीकॉप्टर खरीदना चाहता है।” भिखारी झुंझुन बाबा अपनी दौलत के बारे में बताते हुए आगे कहते हैं कि ”खमकुआ में खेर माता का मंदिर और कुएं की जमीन आदि सब उन्होंने भीख मांगकर बनवाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *