खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के भारत विकास परिषद Clement Town शाखा की है आज दायित्व ग्रहण समारोह एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।दायित्व ग्रहण समारोह में रीजनल सेक्रेटरी सेवा आदरणीय नरेश गोयल प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता ,प्रान्तीय महासचिव मनीषा सिंगल ,महिला संयोजिका सुगंध जैन ,कोषाध्यक्ष रोहित कोचगवे,परकल्प प्रमुख अरुणा चावला सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता द्वारा की गई ,वही आए हुए बच्चो में काफी उत्साह दिखा और,साथ ही दयानंद कन्या इन्टर कॉलेज प्रधानाचार्या सुमन लता बिष्ट ने भारत विकास परिषद के कार्य की सहारना की साथ ही विशेष अतिथि पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष आई जी एस एस कोठियाल ने भी भारत विकास परिषद के कार्य की सहारना की ,वही भारत विकास परिषद की अध्यक्ष अंजना महेश्वरी ने बताया की भारत विकास परिषद किस प्रकार से कार्य कर रहा है और आज उन्होंने कई स्कूल के बच्चो को स्मानित किया।ओर क्या कुछ खास कहा आइए सुनिए उनकी ही मुंह जुबानी।
Uttarakhand Live News:भारत विकास परिषद Clement Town ने दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया
Byadmin
Aug 26, 2022