खबरे फटाफट – देखते रहे उत्तराखंड लाइव न्यूज।(1) आज वार्ड_38_पंडितवाड़ी पार्षद रमेशचन्द्र काला की अध्यक्षता में लवली मार्केट पंडितवाडी से हरबंस वाला मार्ग पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक हरबंस कपूर रहे साथ क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्य कर्ताओ ने भी पेड़ लगाए। (2)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के MBBS इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रुपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि #COVID19 के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है। (3) जोशीमठ में बनेगा वेद अध्ययन केन्द्र, चारधाम देवस्थानम बोर्ड का वार्षिक बजट स्वीकृत, बोर्ड का उद्देश्य धार्मिक मान्यताओं और परम्पराओं में हस्तक्षेप नहीं अपितु अवस्थापना सुविधाओं का विकास है, आगे भी सहमति से होंगे निर्णय–मुख्यमंत्री उत्तराखंड (4) उत्तराखंड : उतराखंड को पर्यटन में सर्वोत्तम बनाने का लक्ष्य, ६ हजार गांव जुड़ेंगे इन्टरनेट से, महालक्ष्मी योजना शुरू, रोडवेज कर्मियों के लिए ३४ करोड़ जारी, ( 5)आज भाजपा महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित हरेला पर्व पर सुंदर कार्यक्रम करणपुर मंडल अध्यक्ष कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्य अतिथि के रुप में माननीय खजान दास विधायक राजपुर रहे,वही धर्मपाल घगट व क्षेत्र के लोग ओर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिल कर पेड़ लगाए।(6) ब्रेकिंग न्यूज़ होशंगाबाद दलित युवक के दोनों हाथ काटे, गांव के दबंगों ने काटे दलित के हाथ, ग्राम चौराहेट का मामला, रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की दे रहे धमकी, सूत्रों के अनुसार आरोपी गांव का सरपंच बताया जा रहा है, बाबई थाने का मामला,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *