बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर के द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिससे पूरे कांग्रेस कमेटी में आक्रोश है । इसी के तहत महिला कांग्रेस नेत्री नरेंद्र नगर विधानसभा एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा के नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर का पुतला 14 बीघा सब्जी मंडी पुल पर दहन किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत के अमर्यादित बयान पर नाराजगी जताते हुए दुर्गा राणा ने कहा कि यह प्रदेश मातृशक्ति के संघर्षों से मिला प्रदेश है। जिसके लिए समय -समय पर मातृशक्ति ने अपना अहम बलिदान दिया और आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी । आज बीजेपी अध्यक्ष इस घंमड में चूर हैं कि, वो उत्तराखंड में मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं,जो वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेश पर अशोभनीय टिप्पणी की, जो प्रदेश में संवैधानिक पद पर हैं ये वाकई में निंनदीय घटना है। उन्होंने कहा कि आपकी राजनैतिक लडाई और मतभेद हो सकते हैं ,लेकिन महिला नेत्री पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी वो भी सार्वजनिक रूप से पूरी मातृशक्ति का अपमान है जिसे उत्तराखंड की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वंशीधर भगत एक राजनीतिक पार्टी का प्रदेश में प्रतिनिधित्व करते हैं ,और जब उन्होंने ये शर्मनाक बयान दिया उस वक्त भी उनकी पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता वहां मौजूद थी,उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं का भी ख्याल नहीं किया। इसकी जितनी निंदा किया जाए वो कम है।