भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आज उज्जवल रेस्टोरेन्ट, प्रेस क्लब, परेड ग्राउन्ड, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य के राज्यमंत्री (दायित्वधारी) एवं महामण्डलेश्वर एवं समाजसेवियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव नदीम इस्लाम ने किया।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले महानुभवों में क्रमश: देवेन्द्र भसीन पूर्व प्राचार्य डी. ए.वी. कालेज महाविद्यालय, पूर्व मेयर भी सुनील उनियाल “गामा” विनय रोहिला, राजकुमार पूर्व विधायक, लखनऊ के प्रसिद्ध शिक्षाविद आलोक अवस्थी, अनिल कोदण्ड श्याम सखा महामंडलेश्वर, विभोर राणा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सेना, भूपेन्द्र भट्ट प्रदेश प्रभारी शिव सेना (शिन्दे गुट) एवं अन्य काफी लोगों को हरिकृष्ण किमोठी रावल, बाबा तुगनाथ एवं सुभाष जोशी भागवत कथा व्यास आदि को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

देवेन्द्र भसीन ने अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि आपदा महामारी एवं दुर्घटना के कारण अनाथ बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिये मुख्यमंत्री बालाश्रय योजना प्रारम्भ की जायेगी। वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत अब पात्र पति और पत्नी दोनों को इसका लाभ मिलेगा।

राज्यमंत्री विनय रोहिला ने कहा कि देवभूमि को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिये निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी, इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त ऐप-1064 को विकसित किया गया है।

राज्यमंत्री राजकुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड को देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जायेगा। पूर्व मेयर सुनील उनियाल “गामा” ने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है। इनकी समस्याओं का निराकरण ही हमारी सरकार का प्रथम लक्ष्य है।

महामंडलेश्वर अनिल कौदंड ने कहा कि भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं, इनका यह प्रयास सराहनीय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *