खबर उत्तराखंड से है आपको बता दे की भारतीय मानवाधिकार परिवार की हल्द्वानी टीम द्वारा बाल दिवस के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाइंड गौलपार हल्द्वानी मे नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प को साकार करते हुए यहां पर संरक्षण मैं रहे 100 नेत्रहीन बच्चों को वस्त्र एवं खाने पीने की वस्तुएं भेंट की, एवं उनके रहन सहन एवं शिक्षा से सम्बंधित सुबिधाओं के बारे में संरक्षक एवं बच्चों से विचार विमर्श किया।


भारतीय मानवाधिकार परिवार की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव /उत्तराखंड प्रभारी डॉ भावना गुप्ता ने बताया कि भारतीय मानवाधिकार परिवार सम्पूर्ण राष्ट्र मे जनमानस के अधिकारों की रक्षा करता है एवं विभिन्न संवेदनशील समस्याओं – महिला उत्पीड़न, नशाखोरी, मानव अधिकारों का हनन, बाल शोषण एवं बाल मजदूरी एवं समानता का अधिकार जैसी समस्याओं को समाज से खत्म करने की कोशिश एवं समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं एवं हम हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं, उन्होंने बताया कि जिस किसी भी जनमानस को कोई कैसी भी समस्या हो एवं जिसकी प्रशासन कोई मदद ना कर रहा हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे एवं प्रशासन के माध्यम से उनको न्याय दिलाया जायेगा उक्त कार्यक्रम के दौरान अलका सेक्सना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गुरमीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, आर. पी पाण्डेय जिला अध्यक्ष नैनीताल एवं रोहिणी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नैनीताल एवं कल्पना सेक्सना समाजसेविका की गरिमामय उपस्थिती रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *