धर्मपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली-गैस की महंगाई के खिलाफ किया सरकार का पुतला दहन।

देहरादून:- महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आज गैस और बिजली की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के आईएसबीटी स्थित बिजली कार्यालय के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के प्रतीकात्मक पुतले जलाकर नारेबाजी की और पार्षदों के साथ मिलकर इस नीति का कड़ा विरोध किया।

शर्मा ने कहा कि, उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद यहाँ हर साल बिजली दरें बढ़ाई जा रही हैं। नियामक आयोग लगातार जनता पर बोझ डाल रहा है। जिन उत्पादों पर सरकार का सीधा नियंत्रण होना चाहिए, वे सबसे ज्यादा महंगे होते जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गैस के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी का जीवन मुश्किल कर दिया है, लेकिन भाजपा सरकार जनता की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है। इस प्रदर्शन में सकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार तत्काल बिजली और गैस की कीमतों में कमी करे और जनहित में ठोस कदम उठाए।

आज के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हरिभट्ट, रमेश कुमार मंगू, मोहन गुरुंग, अनूप कपूर, पार्षद जाहिद अंसारी, पीयूष गौड़, सिद्धार्थ वर्मा, एडवोकेट आशीष कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *