धामी सरकार ने उत्तराखंड के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने इस संबंध में जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं। वहीं कांग्रेस ने सरकार द्वारा जनता से मांगी गई राय पर सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार सिर्फ खानापूर्ति और औपचारिकता करती है। सरकार अपने चहेतों से राय मांगकर खुद ही अपनी पीट थपथपाती है।
जिसका कोई लाभ जनता को नहीं मिलता….आपको बता दें कि धामी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में वित्त विभाग ने जनता से सुझाव मांगे हैं। सरकार का दावा है कि जनता की राय के आधार पर ही बजट तैयार होगा वहीं विपक्ष ने इसे सिर्फ एक खानापूर्ति बताया है