पिथौरागढ़ सीमांत क्षेत्र में आफत की बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही हैं, यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिले में नेशनल हाईवे ग्रामीण क्षेत्र की दो दर्जन सहित सड़का बंद हो गए हैं, दर्जनों लोगों को टेंट में शिफ्ट कर दिया और स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है वही आफत की बारिश के दौरान जौलजीबी दूती बगड़ महेश कुमार 23 वर्ष गौरी नदी मैं बह गया, एनडीआरएफ एसडीआरएफ खोज में लगी हुई हैं। गौरी नदी का जल स्तर बढ़ने से कई घरों को खतरा बन गया कई घरों को नुकसान पहुंचा है, मानसून आने से पहले सीमांत क्षेत्र में लोगों के लिए मुसीबत बारिश हो गई है।