जनपदीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह राजकीय इण्टर कालेज लालकुआं में प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र चतुर्वेदी के संयोजकत्व में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालचंद्र सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत लालकुआं रहे। ऊर्जा संरक्षण के संबंध में जनपद नैनीताल के आठों ब्लाकों से वाद-विवाद, निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर छात्रों ने उर्जा संरक्षण के संबंध में व्यापक रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कई महानुभावों ने विद्यालय में अध्ययनरत् मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक सहायता एवं छात्रों को मोबाइल भी प्रदान किये गये। जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं दूर दराज से आए कई विद्यालयों के विद्यार्थी व अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद थे।वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि हमारे द्वारा इसी तरह उर्जा के संसाधनों का दोहन किया जाता रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ियां इससे बंचित रह सकती हैं, इसलिए हम सभी के द्वारा उर्जा के संसाधनों को संरक्षित करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अक्षय ऊर्जा के संसाधनों जैसे सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की बेहतर तकनीकी का ईजाद करना पडे़गा और यह संदेश छात्र-छात्राओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने उर्जा का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम खुद भी उर्जा संरक्षण करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, उन्होंने कहा आज यहां हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक ऊर्जा संरक्षण का एक अच्छा संदेश गया है।